January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

केंद्र सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस : कुमारी शैलजा

प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
देहरादून। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक के लिए देहरादून पहुंचीं। एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन को और मजबूत करना तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय करना रहा। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कुमारी शैलजा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना, जिसने देश के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने का काम किया, उसे खत्म करने का फैसला भाजपा सरकार ने कर लिया है। कांग्रेस अब केंद्र सरकार की मनरेगा विरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और इसके दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराएगी। कुमारी शैलजा ने बताया कि जनवरी से फरवरी के बीच प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी, जब हर जिले में प्रेस वार्ता की जाएगी। 11 जनवरी को जिला स्तर पर एक दिन का अनशन किया जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन कर मनरेगा से जुड़े मुद्दों और जनहित पर पड़ने वाले असर को जनता के सामने रखा जाएगा। कुमारी शैलजा ने बताया कि 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर धरना दिया जाएगा, जबकि 31 जनवरी से 6 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मनरेगा बचाओ धरना आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच विधानसभा घेराव किया जाएगा, जिसकी तिथि अभी तय होना बाकी है। प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पार्टी अंकिता भंडारी मामले को भी पूरी मजबूती से जनता के बीच उठाएगी। इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और कांग्रेस इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में नहीं जाने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *