January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

रूद्रपुर में जोरदार प्रदर्शन के साथ कलेक्टेट कूच, पुलिस से नोंक झोंक, गदरपुर तहसील के बाहर जोरदार प्रदर्शन
रुद्रपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। अंकिता भंडारी प्रकरण में वीआईपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट कूच किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस से नोक झोंक हुई। भारी विरोध के साथ कांग्रेसियों ने पुलिस से भिड़ते हुए बैरिकेटिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर जोरदार नारेबाजी की। उधर गदरपुर तहसील के बाहर कांग्रेसियों नें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की। अंकिता भंडारी मामले को लेकर प्रदेश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के क्रम में शनिवार को भारी संख्या में कांग्रेसी पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकजराज बेहड़ के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट कूच के लिए रवाना हुए। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई थी। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया जिससे कांग्रेसी भड़क गये। मौके पर भारी हंगामा हुआ कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गये। इस दौरान पुलिस से जमकर नौंक झोंक हुई। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच बैरिकेटिंग तोड़ दिये और कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी प्रकरण में शामिल वीआईपी का खुलासा कर कार्रवाई और सीबीआई जांच की पुरजोर मांग उठाई। प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अंकिता हत्याकाण्ड के दोषी प्रभावशाली नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में सौरभ बेहड़, संजय जुनेजा, इंद्रजीत सिंह, ममता रानी, किन्नु शुक्ला, मोहन खेड़ा, परवेश कुरैशी, राजेंद्र मिश्रा, कमल चुघ, अरशद खान, मोनिका डाली, प्रेमा भट्टð, जस्सी देओल, सुनीता कश्यप, रेखा यादव, पूर्व सभासद कलावती , पूर्व सभासद ओम प्रकाश , हरीश इंमंतं, रविंद्र गुप्ता, गुलशन सिंह, परिमल राय, हरीश पनेरू, हरभजन सिंह, सुभाष बेहर, सिद्धार्थ भुसरी, वीरेंद्र सिंह, सुमितर भुल्लर, विश्वजीत, जावेद अख्तर, धीरज सिंह, महेंद्र शर्मा जितेश शर्मा, हिमांशु आर्य, वंश कुमार, नरेंद्र गुप्ता, बादशाह खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे।

See also  मित्र पुलिस की ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ से हैरत में उधाम सिंह नगर

गदरपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली उत्तराखंड की प्रदेश सरकार द्वारा अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाए जाने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा एक महा जनसभा करते हुए आक्रोश रैली आयोजित करने के साथ एक ज्ञापन तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार लीना चन्द्रा को सौंपा गया । राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर तहसील गदरपुर से रुद्रपुर रोड पर आयोजित जनसभा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया,उनका कहना था कि प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आरोपियों के नाम उजागर होने के बावजूद, आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही । जिस पर पूरे प्रदेश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाने वाली सरकार के विरुद्ध एक जन आक्रोश उमड़ पड़ा है और पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन रैलियां एवं ज्ञापन दिए जाने का क्रम जारी है वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंकिता भंडारी के अलावा अन्य मातृशक्ति पर भी जुल्म किए गए हैं । जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला । जनसभा को श्री नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा,जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, किसान कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह लाडी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा,ममता हालदार ,पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल सिंह,रुद्रपुर की पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, दीपिका गुड़िया, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, मनोज देवराड़ी,सत्यजीत सिंह गुलाटी सहित तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया । इस मौके पर भारी संख्या में दिनेशपुर, गूलरभोज आदि ग्रामीण क्षेत्रें से मातृशक्ति ने प्रतिभाग किया,जो कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो, सजा दो, के स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए पहुंची । इस दौरान इंद्रपाल सिंह संधू, गुरविंदर विर्क ,शैलेंद्र शर्मा, हरभजन सिंह ,विजय प्रधान, विजय कुमार ,गगनदीप सिंह, संजीव अरोड़ा,दीपिका गुड़िया, मोहन जी,काशीपुर महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह,गौरव डंग,चंद्रा जोशी राजू डुमरा,भूपेंद्र कौर बेदी,फुरकान अहमद,अहमद अली तिवारी राजेश बाबा,अमरजीत सिंह,विश्वनाथ शाहू,सतजीत सिंह गुलाटी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *