सीएम ने फोन पर मृतक किसान के परिजनों से की वार्ता
काशीपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के बहुचर्चित सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मृतक किसान के शोक संतप्त परिजनों से फोन पर वार्ता की। मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। परिजनों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुखवंत सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले और करोड़ों की ठगी में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दायरे में आने वाले चाहे वे रसूखदार व्यक्ति हों या पुलिस विभाग के कर्मचारी, कानून सबके लिए समान है और दोषियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए मिसाल बनेगी। मुख्यमंत्री ने परिवार को हरसंभव सरकारी मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
