January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

सीएम ने होमगार्डों को दी सौगात : भोजन भत्ते को ₹100 से बढ़ाकर ₹150 प्रतिदिन करने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ननूरखेड़ा, देहरादून में होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रैतिक परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2025 और विभागीय कैलेंडर 2026 का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने सेवा प्रदत्त एवं दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को चेक भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य करने, राज्य में अंतर्जनपदीय डय़ूटी में तैनात होने वाले होमगार्डस स्वयंसेवकों को मिलने वाले भोजन भत्ते को ₹100 से बढ़ाकर ₹150 प्रतिदिन करने, नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों को मिलने वाले प्रशिक्षण भत्ते को ₹50 रुपए से बढ़ाकर ₹140 प्रतिदिन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 63वें होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परेड में राष्ट्र सेवा के प्रति जवानों के समर्पण, साहस और उत्कृष्टता की शानदार झलक देखने को मिली। होमगार्ड जवान कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, समर्पण और अदम्य इच्छा शक्ति के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और जनसेवा के दायित्वों को निभाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने होमगार्ड जवानों के कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया। महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश प्रदान करने की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। पुलिस कर्मियों और NDRF की भांति 9 हजार फीट से अधिक ऊँचाई पर डय़ूटी करने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को ₹200 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि SDRF के जवानों के साथ प्रशिक्षित हुए होमगार्ड्स के जवानों को ₹100 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड जवान बरसात, ठंड, गर्मी जैसी हर परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण से करते हैं। होमगार्ड जवान यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ कुंभ और कांवड़ यात्रा जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। चारों धामों के साथ-साथ हरिद्वार में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हर संभव मदद उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि जवानों के हौंसले और समर्पण को राज्य सरकार उचित सम्मान दे रही है। राज्य सरकार होमगार्ड जवानों के हितों के लिए आगे भी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेगी। इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, मेयर ऋषिकेश श्री शंभू पासवान, श्री कैलाश पंत, श्रीमती मधु भट्ट, श्री श्यामवीर सैनी, सचिव श्री शैलेश बगौली, डीजीपी श्री दीपम सेठ, डीजी होमगार्ड श्री पी.वी.के. प्रसाद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *