सीएम धामी ने कहा: ऑडियो से दुष्प्रचार करने वाले प्रदेश की जनता से मांगे माफी
देहरादून। अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कानूनी करवाई अपने स्तर पर जारी रहेगी। पूरे मामले की एसआईटी लगातार जांच कर रही है। सीएम ने कहा कि कानून द्वारा की गई हर जांच पर सरकार भी विचार विमर्श कर रही है, जिसके बाद सरकार भी इस पर निर्णय लेगी। लेकिन इस पूरे मामले में पिछले 15 दिनों से जिस तरीके से भ्रम फैलाया जा रहा था उससे राज्य में चल रही विकास योजनाएं चल रही थी, उस प्रकरण के कारण लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया। सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से कथित ऑडियो एक फिर बाहर निकला है उससे साफ होता है कि इस प्रकरण में पिछले दिनों से षडयंत्र हो रहा है और उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम ने ऑडियो वायरल करने वाली उर्मिला और सुरेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके कारण प्रदेश का माहौल खराब हुआ है, इसलिए उनको प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में अस्थिरता का माहौल बनाया गया। जिम्मेदार राजनीतिक दलों को प्रदेश में भ्रम और संदेह का महौल बनाने से बचना चाहिए। इस प्रकार एक ऑडियो को लेकर विद्रोह का महौल खड़ा नहीं करना चाहिए।
