जनता के अभूतपूर्व स्वागत के आगे नतमस्तक हुए सीएम धामी
खटीमा। नगर में नव निर्मित महाराणा प्रताप हाईटेक बस स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में बुधवार को ऐसा जनसैलाब उमड़ा जिसने पूरे आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में जनता उत्साह और जोश से सराबोर दिखाई दी। लोकार्पण स्थल पर जैसे ही मुख्यमंत्री धामी पहुंचे, लोगों ने फ्धाकड़ धामी जिंदाबादय्, फ्मुख्यमंत्री धामी का स्वागत हैय् जैसे गगनभेदी नारों से माहौल को रोमांचित कर दिया। जगह- जगह खड़े युवा, महिलाएं और बुजुर्ग मुख्यमंत्री का स्वागत करने को उतावले नजर आए और मोबाइल कैमरों से लाइव वीडियो बनाते हुए लगातार नारेबाजी करते रहे। भीड़ के जोश और प्यार को देखकर सीएम धामी भी उनके बीच पहुंच गए और हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। आयोजन स्थल पर इतनी भीड़ उमड़ी कि कई बार व्यवस्था संभालने में अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। लोकार्पण के इस अवसर पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता और ऐतिहासिकता प्रदान की। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, ऊर्जा और स्वागत की अद्भुत तस्वीरें देखने को मिलीं, जिसने यह साबित कर दिया कि खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के प्रति लोगों का स्नेह और समर्थन आज पहले से ज्यादा हो गया है।
