सौरभ जोशी की शादी के रिसेप्शन में सीएम धाामी बने खास मेहमान
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के चर्चित व्लॉगर और यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी हाल ही में हुई शादी और फिर भव्य वेडिंग रिसेप्शन, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार, सौरव जोशी ने 25 नवंबर को ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र स्थित एक शानदार रिजॉर्ट में अपनी लंबे समय से साथी रहीं अवंतिका भट्ट के साथ सात फेरे लिए। यह शादी बिल्कुल गोपनीय रखी गई थी, जिसमें परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। हालांकि, शादी की कुछ झलकियाँ बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें देखकर फैंस ने कपल को ढेरों शुभकामनाएँ दीं। शादी के बाद बुधवार को सौरव जोशी ने अपना वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया। बताया जा रहा है कि यह रिसेप्शन हल्द्वानी में सौरभ के घर में रखा गया, जहां देश भर से आए उनके रिश्तेदारों, करीबी मित्रों, कंटेंट क्रिएटर्स और प्रशंसक मौजूद रहे। सौरव जोशी ने मुख्यमंत्री को विशेष निमंत्रण भेजा था, जिसे स्वीकार करते हुए वे रिसेप्शन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सौरव और अवंतिका को आशीर्वाद दिया और उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएँ कीं। सीएम धामी और नवविवाहित कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सौरव जोशी देश के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके व्लॉग्स को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। शादी की खबर सामने आते ही उनके फैंस और फॉलोअर्स लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं। फैंस यह देखकर भी काफी खुश हैं कि उत्तराखंड के सीएम ने स्वयं कार्यक्रम में पहुंचकर कपल को शुभकामनाएँ दीं।

