January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

बागनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी : स्थानीय नागरिकों से संवाद कर योजनाओं का फीडबैक लिया

केदारेश्वर मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
बागेश्वर । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर में सरयू नदी तट पर चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करने के साथ ही योजनाओं का फीडबैक लिया। भ्रमण के दौरान वह बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रशिक्षण सुविधाओं, खेल उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल अवसंरचना को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। मुख्यमंत्री इसके बाद बागनाथ मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और अपने विचार साझा किए।पूजा के बाद मीडिया से संक्षिप्त वार्ता में उन्होंने कहा कि बागेश्वर का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत प्राचीन है। सरयू नदी का प्रवाह, पिंडारी ग्लेशियर की भव्यता और बागनाथ मंदिर की आस्था इन सबके कारण यह क्षेत्र आध्यात्मिक पर्यटन के लिए विशेष पहचान रखता है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार बागेश्वर को पर्यटन के अग्रणी केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें धार्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन, कीवी उत्पादन, मत्स्य पालन और महिला समूहों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिले की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, जिन्हें राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। सुबह के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री इनडोर स्टेडियम भी पहुंचे, जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों से संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। सीएम ने बैडमिंटन कोर्ट में रैकेट थामकर खिलाड़ियों के साथ कुछ देर अभ्यास भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की युवा पीढ़ी खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रही है और राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी आम लोगों के बीच पहुंचे, दुकानदारों से बातचीत की और स्थानीय माहौल तथा बाजार व्यवस्था का भी फीडबैक लिया। इसी दौरान उन्होंने बागेश्वर की प्रसिद्ध जलेबी का स्वाद लिया और जलेबी विक्रेताओं से उनके कारोबार की स्थिति के बारे में पूछा। दोपहर में मुख्यमंत्री कपकोट के केदारेश्वर मैदान पहुंचे, जहां आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणाएं कीं और कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने उत्साहपूर्ण माहौल बना दिया। सभा के उपरांत मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प और कुटीर उद्योग से संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय शिल्पकारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और पारंपरिक कारीगरी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। शिल्पकारों ने भी सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस देश के वीर सैनिकों की अदम्य वीरता, बलिदान और उत्कृष्ट सेवाओं को स्मरण करने का अवसर है। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री को Token Flag एवं Lapel Pin लगाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे, दायित्वधारी श्री शिव सिंह बिष्ट, श्री भूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या जी, विधायक पार्वती दास जी, विधायक श्री सुरेश गडिया, पालिकाध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी श्री एनएस नबियाल, एसडीएम प्रियंका रानी जी, श्री ललित मोहन तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *