January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता ने ली शपथ

देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। लोकभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ;सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई और उनके सपफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव आनंद वर्धन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में न्यायपालिका और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की संस्तुति पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रहे जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार संभालने से प्रदेश की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *