नहर कवरिंग में बाधक बने पक्के निर्माणों पर गरजा बुलडोजर
किच्छा(उद संवाददाता)। नगर में लेफ्ट पहा नहर कवरिंग प्रोजेक्ट को गति देने के लिए प्रशासन ने बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नहर मार्ग पर आड़े आ रहे पक्के निर्माणों को हटाने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की। सुबह से ही एसडीएम गौरव पांडे के नेतृत्व में टीम नहर किनारे पहुंची और चिन्हित अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की। अभियान के दौरान कई स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती रही, लेकिन मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी तरह की बाधा नहीं आई। प्रशासन ने बताया कि कुल 87 अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से कई को मौके पर ही जेसीबी से ढहा दिया गया। विशेष बात यह रही कि अधिकांश दुकानदारों और मकान मालिकों ने स्वयं अपने निर्माण हटाना शुरू कर दिया, जिससे अभियान में तेजी आई और विवाद की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। कार्यवाही के दौरान उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्रधिकारी बीएस धोनी, कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू, एस एच ओ सुंदरम शर्मा, प्रदीप मिश्रा, क्षेत्रीय पटवारी शेखर आर्य सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएसी के जवान भी तैनात किए गए थे। एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि नहर कवरिंग प्रोजेक्ट किच्छा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिन्हित किए गए सभी निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी और शेष अतिक्रमण भी जल्द हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर के विकास कार्यों में बाधा बनने वाले अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान सख्ती से चलता रहेगा। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चा बनी रही। कई स्थानीय लोगों ने नहर कवरिंग परियोजना को शहर की सुगमता और सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक बताया, वहीं कुछ प्रभावित लोगों ने उचित विकल्प उपलब्ध कराने की मांग की। बावजूद इसके, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि विकास कार्यों के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण किसी भी स्थिति में नहीं बचेंगे। कुल मिलाकर, किच्छा में नहर कवरिंग को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाने की नीति पर सख्ती से अमल शुरू कर दिया है, जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में और भी व्यापक रूप से दिखाई देगा।
