January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का काले झंडों से साथ विरोध

कोटद्वार (उद संवाददाता)। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं। विभिन्न स्थानों पर आयोजित धरना-प्रदर्शनों और सभाओं के माध्यम से लोग सरकार को घेरते हुए मामले में शामिल कथित वीआईपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया और काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की धर्मपत्नी उर्मिला सनावर द्वारा जारी ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट में प्रदेश अध्यक्ष का नाम इस हत्या कांड से जुड़े वीआईपी आरोपों में लिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश भाजपा सरकार अपने अध्यक्ष को बचाने के लिए मामले को भटकाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महेंद्र भट्ट की गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भीड़ से सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। युवा कांग्रेस नेता अमित राज सिंह ने कहा कि अंकिता भंडारी पहाड़ की बेटी थी और इस जघन्य हत्याकांड में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आना बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के कोटद्वार आगमन पर हमने शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया, काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ियों को रोका। प्रदेश सरकार लगातार इस मामले में सच्चाई छिपाने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, प्रदेशभर में आम जनता और राजनीतिक दल निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं और इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की अपील जोर पकड़ रही है। विरोध का स्वर यह है कि तब तक आंदोलन जारी रहेगा, जब तक मामले में संलिप्त सभी जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *