हादसे में भाजपा नेता की मौत
रुड़की-धनौरी मार्ग पर पेड़ से टकराई बेकाबू कार
रुड़की (उद संवाददाता)। हरिद्वार जिले के रुड़की में 1 जनवरी की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अमित सैनी अपनी कार से रुड़की से धनौरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह रुड़की-धनौरी मार्ग पर दो सड़कें मिलने वाले स्थान पर पहुंचे, उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और कार सड़क के किनारे से मुड़ते समय नियंत्रण खो बैठी। कुछ लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार के टुकड़े चारों ओर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर भीड़ जुटाई और पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रण में लाई गई। अमित सैनी की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। सूत्रें के अनुसार, अमित सैनी रुड़की किसी निजी काम से आए थे और अपने घर लौट रहे थे। 26 दिसंबर को उन्होंने दलपुरा दल मंदिर के पास राजा जगत देव सिंह की नई प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में भी भाग लिया था। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
