January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

बड़ी खबर : सीबीआई ने पेपर लीक मामले में बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए किया तलब

देहरादून। उत्तराखंड में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के दौरान पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने बेरोजगार संघ के पूर्व अध्यक्ष बॉबी पंवार को तलब किया है। सोमवार यानी 1 दिसंबर को बॉबी पंवार सीबीआई के सामने पेश होंगे। बता दें सीबीआई बीते शुक्रवार को पेपर लीक मामले में पहली गिरफ़्तारी कर चुकी है। टीम ने मुख्य आरोपियों खालिद और उसकी बहन साबिया से पूछताछ के बाद टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को गिरफ्तार किया है। जांच कर रही सीबीआई ने अब बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब किया है। सीबीआई टीम बॉबी से लीक से जुड़े कई अहम सवालों पर पूछताछ करेगी। बता दें 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने की जानकारी सबसे पहले बॉबी पंवार को ही मिली थी। इस मामले में कई संदिग्धों की भूमिका की जांच जारी है। सीबीआई आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों कर सकती है। गौरतलब है कि पेपर लीक का खुलासा होने के बाद खुद बॉबी पंवार ने आंदोलन का ऐलान कर परेड मैदान में प्रदेश के सैकड़ों युवाओं के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हांलाकि युवाओं के आंदोलन के बीच सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को स्वीकर कर लिया और परीक्षा रद्द करने फैसला किया। अब परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने की जांच में जुटी सीबीआई ने बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए तलब कर बड़ा एक्शन लिया है। माना जा रहा है कि इस केस में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *