January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

पीएम के आगमन से पूर्व नौजवानों को गुमराह करने का प्रयास

देहरादून। असमाजिक तत्वों द्वारा नौजवानों को गुमराह करने के उद्देश्य से राज्य की छवि को धूमिल करने के प्रयास का एक मामला प्रकाश में आया है। आसामजिक तत्वों द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नाम से उसके फर्जी लेटर पैड पर भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।


जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी लेटर पैड पर जारी नोटिस वायरल होने का मामला सामने आया है। इस पत्र में छात्रों को 9 नवम्बर 2025 को देहरादून भ्रमण के लिए 50 अंकों का लाभ देने की बात कही गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संस्थान की ओर से इस तरह का कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है और यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई गई है।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवम्बर को जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ रहे हैं, उस समय कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की फर्जी सूचनाएं फैलाकर राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। संस्थान ने आमजन एवं छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट या सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेशों पर विश्वास न करें तथा केवल विश्वविद्यालय के आधिकारिक माध्यमों से जारी सूचनाओं को ही मान्यता दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *