January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

मुथूट फाइनेंस की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। मुथूट फाइनेंस शाखा द्वारा जमा सोना वापस न करने और बिना किसी पूर्व सूचना के ऋण ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के विरोध में गुरुवार को ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में दर्जनों पीड़ितों ने गाबा चौक स्थित मुथूट फाइनेंस के कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बैंक स्टाफ को खरी-खोटी सुनाई और तानाशाही रवैया बंद करने की चेतावनी दी।शाखा से ऋण लेने वाले उपभोक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई का सोना बैंक में गिरवी रखकर ऋण लिया था। ऋण की शर्तों के अनुसार निर्धारित एक प्रतिशत ब्याज भी नियमित रूप से जमा किया गया है, लेकिन जब ग्राहक अपना ऋण चुकता कर सोना वापस मांग रहे हैं, तो बैंक प्रबंधन टालमटोल कर रहा है। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें कभी सर्वर खराब होने तो कभी उच्चाधिकारी के मौजूद न होने का बहाना बनाकर घंटों इंतजार कराया जाता है और अंत में खाली हाथ वापस भेज दिया जाता है। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को जानकारी दिए बिना ही ब्याज दरों में भी वृद्धि कर दी है, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। धरने को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि मुथूट फाइनेंस द्वारा व्यापारियों और आम जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि व्यापारियों का जमा सोना तत्काल वापस नहीं किया गया और बढ़ी हुई ब्याज दरों को वापस लेकर पूर्व की भांति एक प्रतिशत नहीं किया गया, तो शाखा के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में नवतेज सिंह, विकास बंसल, दीपक कुमार, मोहन खेड़ा, सोनू गगनेजा, मुकेश कुमार, राजेश रस्तोगी, संजीव गुप्ता, सुमित, कमलजीत सिंह, मनोज कुमार, सचिन सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *