उत्तराखंड में हो रहा चहुंमुखी विकासः जोशी
हल्द्वानी । भाजपा संभाग कार्यालय में भाजपा उत्तराखण्ड के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों व नीतिगत निर्णयो के विषय में प्रेसवार्ता की गई। श्री जोशी ने बताया कि डबल इंजन की सरकार के समन्वय से उत्तराखण्ड राज्य आज चौहुमुखी विकास के साथ राष्ट्रीय स्तर के सभी मानको में एक अग्रणी राज्य के रूप में आगे आ रहा है और राज्य के 25 वर्ष के कालखण्ड में यह समय राज्य का स्वर्णिम काल चल रहा है।उन्होने बताया विगत 5 दशको से बहुप्रतिक्षित जमरानी बांध परियोजना जिसे तराई भाबर की लाईप लाईन के तौर पर जाना जाता है आज घरातल पर उतरती हुई नजर आ रही है। इसके साथ की ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना जो कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है आज अपने अन्तिम चरण में है। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी के बढ़ते हुए स्वरूप को देखते हुए रिंग रोड़ परियोजना भी शीघ्र प्रारम्भ होने जा रही है। पर्यटन के क्षेत्र में इस वर्ष चारधाम में विपरीत मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं रिकार्ड 51 लाख की संख्या में आए। साथ ही कुमाऊँ में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत कैचीधाम, जागेश्वर धाम, बाराही धाम, गोल्ज्यू सर्किट, नंदादेवी मन्दिर, इत्यादि का समुचा आधारभूत विकास किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त रूद्रपुर व पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज निर्माण तीव्र गति से सुचारू है। शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय विद्यालयो में भी अटल उत्कृष्ट विधालयो के माध्यम से आम छात्रो को सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से अग्रेजी मीडियम में शिक्षा प्रदान की जा रही है। श्री जोशी ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सीमान्त राज्य होने के कारण केन्द्र सरकार की वाईबरेन्ट विलेज योजना के तहत 51 गाँवो का मूलभूत विकास किया जा रहा है और साथ ही भारत माला प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सीमांत क्षेत्र की सड़को को 9 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि धामी सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में रिकार्ड 26 हजार लोगो को सरकारी नौकरियो में नियुक्त किया गया है। इन्वेस्टर मीट जिसमे कि धामी सरकार द्वारा 3 लाख 56 हजार करोड़ के एमओयू साईन किये गये थे जिसमे कि 1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउड़िग की जा चुकी है। स्वरोजगार के क्षेत्र में वीर चन्द्र गढ़वाली योजना, दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, बागवानी क्षेत्र में एपिल मिशन, ट्राउट फार्मिंग, महिलाओ के स्वय सहायता समूह द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। खनन के क्षेत्र में रिकार्ड राजस्व की बढ़ोतरी राज्य सरकार की उत्कृष्ट खनन नीति का समर्थन करती है। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा राज्य की खनन नीति से. प्रभावित होकर राज्य को 200 करोड़ की प्रोत्साहन राशि निर्गत की है। आधारभूत क्षेत्र में भूतल परिवाहन में पीएमजीएसवाई व एनएच द्वारा राज्य के सुदूर क्षेत्रो को रोड़ो के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़, धारचूला व मुनस्यारी जैसे दूरस्थ क्षेत्र आज कुछ ही मिनटो में हल्द्वानी व देहरादून से सम्पर्क में है।धामी सरकार की सख्त भ्रष्टाचार निरोधक नीति के तहत आज 200 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी जेल के सलाखो के पीछे है। राज्य की डेमोग्राफी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर है और इसी के तहत लेण्ड जिहाद व विगत वर्षों में वर्ग विशेष द्वारा बनाए गए स्थाई निवास व अन्य आईडी पूÚो की गहन जाच का अभियान पूरे प्रदेश में गतिमान है। सुरेश जोशी ने बताया कि यह सब योजनाए वह उपलब्धिया उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार की उत्तराखण्ड राज्य को विकसीत आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भारत के 2047 विकसित भारत बनने की दिशा में उत्तराखण्ड राज्य मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में निरन्तर क्रियाशील व संकल्पित है। इसी के परिणाम स्वरूप नीति आयोग के अन्तर्गत वर्ष राज्यो की सतत् विकास लक्ष्य रैकिंग में उत्तराखण्ड राज्य ने सम्पूर्ण देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रेसवार्ता से पूर्व संभाग कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा उत्तराखण्ड के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी का पुष्पगुच्छ व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी प्रदीप जनौटी, जिला महामंत्री विनीत अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी नितिन राणा, जिला मंत्री प्रताप रैक्वाल, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी रत्नेश साह, मण्डल अध्यक्ष हल्द्वानी मधुकर श्रोत्रिय व मण्डल अध्यक्ष मुखानी दलीप नेगी उपस्थित रहे।
