एसएसपी ने मारपीट की घटना के बाद अस्पताल पहुंचकर पार्षद सौरभ बेहड़ का जाना हाल, हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद
रुद्रपुर। आवास विकास चौकी क्षेत्र में पार्षद सौरभ बेहड़ के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल पार्षद का हालचाल जाना। इस दौरान सीओ प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष मोहन चन्द्र पाण्डे सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसएसपी ने डॉक्टरों से उनके उपचार की जानकारी ली और परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के विरुध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। घटना रविवार शाम की है, जब पार्षद सौरभ बेहड़ अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके घर के पास गली में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक हमलावर बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दो अन्य ने नीचे उतरकर पार्षद को चलती स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और चंद ही सेकंड में मौके से फरार हो गए। यह पूरी वारदात महज 6 सेकंड के भीतर अंजाम दी गई, जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्वयं पार्षद सौरभ बेहड़ ने घटना की पुष्टि की है। इस संवेदनशील मामले को लेकर एसएसपी ने स्थानीय विधायक से भी वार्ता की है। मणिकांत मिश्रा ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तत्काल पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं, जो हमलावरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि शहर की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
