सीएम से मिलने के बाद अंकिता के पिता ने कहा : वीआईपी की वजह से हुई मेरी बेटी की हत्या,मैं कोई सौदा नहीं करूंगा
सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग
देहरादून। अंकिता भंडारी के माता-पिता ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की थी। इस दौरान अंकिता के परिजनों से सीएम से इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की। अंकिता के माता-पिता ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भी यही चाहती है की मामले में अब सीबीआई जांच होनी चाहिए।वीरेंद्र ने आगे कहा किवीआईपी की वजह से मेरी बेटी की हत्या हुई है। ये सच भी जनता के सामने आना चाहिए। परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है की जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने ये भी कहा कि ;कुछ लोगों का कहना है कि मेरी बेटी को लेकर के मैंने सौदा कर लिया है, तो मैं बता दूं कि मेरी बेटी ने जब वीआईपी के सामने अपनी इज्जत का लेकर कोई सौदा नहीं किया, तो मैं भी किसी के सामने नहीं झुकूंगा, कोई सौदा नहीं करूंगा और ना ही किसी से कोई पैसे लूंगा।
