दर्शन भारती के साथ साक्ष्य देने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पहुंची देहरादून: सुरेश राठौड़ के कहने पर की थी ऑडियो वायरल ?
देहरादून। आखिरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित विवादित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर 10 दिन की लुकाछिपी के बाद आखिरकार देहरादून पहुंच गई हैं। वह आज ;बुधवारद्ध को एसआईटी के सामने पेश हो सकती हैं। इससे पहले सनावर ने यहां आने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट से दी थी।पोस्ट में लिखा कि वह एसआईटी जांच के लिए तैयार हैं। वहीं देहरादून पहुंचने पर मीडिया के सवाल पर उर्मिला ने कहा कि वह अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सबूत लेकर आई है उनके खिलाफ जो केस दर्ज किये गये वह निराधार हैं। उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस नया मोड़ ले सकता है। सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर देहरादून पहुंच गई है। बीती देर रात पुलिस के दो अधिकारियों ने उर्मिला से पूछताछ भी की है। देर रात दो पुलिस अधिकारियों ने दर्शन भारती के घर उर्मिला से 1 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में एक महिला अधिकारी भी मौजूद रही। उर्मिला सानवार से बुधवार को एसआईटी टीम पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड के सिलसिले में उर्मिला ने वीआईपी को लेकर सोशल मीडिया पर कई ऑडियो और वीडियो पोस्ट किए थे। वायरल किए ऑडियो-वीडियो की सत्यता की जांच के लिए एसआईटी उन्हें फॉरेंसिक लैब भेजेगी। मीडिया से बातचीत में दर्शन भारती ने भी बड़ा खुलासा किया है। दर्शन भारती ने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ के कहने पर उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल की थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उर्मिला सनावर सुरक्षित है और पुलिस की निगरानी में है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने ऑडियो और वीडियो वायरल कर अंकिता हत्याकांड में राजनेताओं के नामों का जिक्र किया था। इन ऑडियो- वीडियो के वायरल होने के बाद अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा और सीबीआई जांच के लिए प्रदर्शन तेज हो गए। इस बीच गत 25 दिसंबर को हरिद्वार और देहरादून में उर्मिला सनावर के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गईं। इन ऑडियो और वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसपी सिटी हरिद्वार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन भी किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सनावर की ओर से कुछ दिन तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।इस बीच एक दिन उर्मिला ने एसएसपी देहरादून के नाम लिखी एक चिट्टòी वायरल की जिसमें अपनी जान को खतरा बताया था। हालांकि पुलिस की ओर से इस पर कोई बयान जारी नहीं किया गया। अब पूरे 10 दिन के बाद उर्मिला की एक सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट वायरल हुई जिसमें उन्होंने उत्तराखंड आने की बात लिखी है। लिखा है कि पूरे साक्ष्यों के साथ वह अंकिता को न्याय दिलाएंगी और एसआईटी जांच के लिए तैयार हैं। उर्मिला ने यह मांग भी इस पोस्ट में की है कि उनके दिए साक्ष्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड रक्षा अभियान के अध्यक्ष स्वामी दर्शन भारती ने बताया कि उर्मिला सनावर ने खुद की जान को खतरा बताया था। ऐसे में उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी। इसी आश्वासन के बाद वह उनके ;स्वामी दर्शन भारतीद्ध के साथ देहरादून एसआईटी के सामने पेश होने पहुंची हैं। भारती ने बताया कि इस मामले में वह पुलिस अधिकारियों के साथ भी संपर्क में बने हुए हैं।
