January 21, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

हिमालय दर्शन क्षेत्र में दोस्तों संग पार्टी कर रहा युवक खाई में गिरा, मौत

नैनीताल (उद संवाददाता)। सरोवर नगरी के समीपवर्ती पर्यटन स्थल हिमालय दर्शन क्षेत्र में दोस्तों के साथ पार्टी करने गया एक युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुँची पुलिस, एसडी आरएफ और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार ब्रेसाइड सात नंबर क्षेत्र निवासी भुवन राम आर्या सोमवार शाम अपने छह दोस्तों के साथ पार्टी के लिए हिमालय दर्शन गया था। बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे सभी दोस्त शराब के नशे में थे। इसी दौरान भुवन लघुशंका के लिए पहाड़ी के किनारे की ओर गया, जहाँ अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा। भुवन के अचानक गायब होने और आवाज लगाने पर कोई जवाब न मिलने से घबराए दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली के एसआई प्रवीण तेवतिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टॉर्च की रोशनी और रस्सियों के सहारे रेस्क्यू टीम गहरी खाई में उतरी। करीब एक घंटे के कठिन रेस्क्यू अभियान के बाद भुवन को बेसुध अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस टीम तत्काल भुवन को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुँची, जहाँ प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। एसएसआई दिनेश जोशी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोस्तों ने पैर फिसलने के कारण खाई में गिरने की बात कही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में सभी दोस्तों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *