January 22, 2026

Uttaranchal Darpan

Hindi Newsportal

पिता की आंखों के सामने बुझ गया घर का चिराग
हरिद्वार(उद संवाददाता)। जनपद के झबरेड़ा क्षेत्र से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक पिता की मामूली सी चूक और अनजाने में हुई लापरवाही के कारण उनके चार वर्षीय मासूम बेटे की कार के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे के बाद हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा निवासी रवि कुमार पेशे से चालक हैं और किराए पर कार चलाने का कार्य करते हैं। मंगलवार देर शाम को रवि अपनी डड्ढूटी पूरी कर घर लौटे थे और अपनी कार को घर के आंगन में खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जब वह कार को सावधानीपूर्वक पीछे (बैक) कर रहे थे, तभी घर के भीतर खेल रहा उनका चार वर्षीय बेटा अचानक दरवाजा खोलकर बाहर निकल आया। अबोध बालक को खतरे का अंदाजा नहीं था और वह दौड़कर कार के ठीक पीछे जाकर खड़ा हो गया। कार के भीतर होने और अंधेरा होने के कारण रवि को इस बात का आभास बिल्कुल नहीं हुआ कि उनका बेटा वाहन के पीछे आ चुका है। जैसे ही उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ाई, मासूम बच्चा पिछले पहिए की चपेट में आ गया। बच्चे की चीख सुनते ही रवि के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तत्काल वाहन को आगे किया। आनन-फानन में बच्चे को पहिए के नीचे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सिर और छाती पर गंभीर चोट आने के कारण मासूम ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया और रवि के घर में कोहराम मच गया। जिस पिता ने दिनभर मेहनत कर अपने परिवार की खुशियों के लिए कमाई की, उसी के हाथों अनजाने में हुए इस हादसे ने उसकी दुनिया उजाड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *