मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास एक भयानक सड़क हादसा : ट्रक से भिड़ी कार,चार की मौत
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से निकाले गये शव
ऋषिकेश(उद संवाददाता)। मंगलवार देर रात मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही कार अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई और उसके नीचे जा घुसी। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना का मंजर अत्यंत भयानक था कार के मलबे और क्षत-विक्षत शव सड़क पर बिखरे हुए थे। शव निकालने के लिए पुलिस को वाहन को काटने और क्रेन की मदद लेने तक की जरूरत पड़ी। पुलिस के अनुसार, हादसा लगभग रात 10ः30 बजे हुआ। कार अत्यंत तेज रफ्तार में हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। मार्ग में चालक ने कई वाहनों को ओवरटेक किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर किसी जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को अचानक बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे ट्रक से टकराई और नीचे घुस गई। कोतवाल केसी भट्टð ने बताया कि कार के मालिक की पहचान सोनू कुमार, निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में की गई है। पुलिस ने उन्हें फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से कार को ट्रक से अलग किया और मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (30) पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश, हरिओम पाण्डे (22) पुत्र अरविंद कुमार पाण्डे, निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला, करण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी लकड़घाट, और सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह, निवासी गुज्जर बस्ती गली नंबर 6, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति अत्यधिक तेज थी और चालक ने नियंत्रण खोने से पहले कई वाहनों को बेकाबू हालात में ओवरटेक किया था। वाहन चालक की लापरवाही और अत्यधिक तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। दुर्घटना के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने मलबा हटाकर और ट्रक व कार को अलग करके मार्ग को सुचारू किया।
