चोरी के लैपटॉप और नकदी समेत दो दबोचे
रूद्रपुर। बीते दिनों अटरिया मार्ग पर कार्यालय का ताला तोड़ चोरी किये गये लैपटॉप व हजारों की नकदी सहित पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को लैपटॉप व हजारों की नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना के प्रभारी विद्यादत्त जोशी साथी पुलिसकर्मियों एसआई जितेंद्र व दिनेश सिंह के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी रविन्द्रनगर स्थित धोबीघाट के समीप पहुंचे जहां दो युवक संदिग्ध रूप से घूमते दिखायी दिये। पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो युवकों ने अपना नाम पता मोहल्ला जगतपुरा निवासी शरद ढाली पुत्र सपन व सोनू मंडल पुत्र कमल बताया। तलाशी लेने पर प ुलिस ने शरद के पास से एक लैपटॉप व 2080 रूपए नकद जबकि सोनू के पास से दो लैपटॉप व दो हजार रूपए नकद बरामद हुए। कड़ी पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने बताया कि यह लैटपटॉप व नकदी गत 9मार्च की रात्रि अटरिया मार्ग स्थित कार्यालय का ताला तोड़ चोरी किये हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गत 9मार्च की रात्रि टा कालोनी पंतनगर निवासी शुभम सक्सेना पुत्र सुधीर राय के अटरिया मार्ग पर स्थित ओसीसी सर्विस कार्यालय का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने वहां से तीन लैपटॉप व हजारों की नकदी चोरी कर ली थी। शुभम ने घटना की रपट थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस तभी से चोरों की तलाश में जुटी थी। गतरात्रि पुलिस ने चोरी के लैपटॉप समेत चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शरद ढाली के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। खुलासा करने वाली टीम में एसआई हरविंदर कुमार, कां- भुवन पांडे, नीरज शुक्ला, नीरज भोज व राकेश खेतवाल शामिल थेे।