राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर से लाखों की चोरी
काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में लगभग 10 दिन पूर्व स्किल डेवलपमेंट के कमरों की छत काटकर हुई लाखों की चोरी का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी। घटना को लेकर शिक्षण संस्थान में भय का माहौल है। पुलिस को दी तहरीर में क्राफ्ट मैन विजय कुमार ने बताया कि गत 28 फरवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र इलेक्ट्रिशियन स्किल डेवलपमेंट के चार कमरों की छत काटकर अज्ञात चोरों ने अंदर रखा लाखों का माल समेट लिया। पुलिस को भेजे शिकायती पत्र में क्राफ्ट मैन ने बताया है कि सीलिंग फैन 3 फेस की मोटर सिंगल फेस की मोटर, पंप इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, इलेक्ट्रिक तराजू, पुरानी मिक्सी, एग्जास्ट फैन समेत इंडिकेटर, स्विच, बल्ब, एलइडी बल्ब, इलेक्ट्रिक के तमाम कीमती सामान समेत लगभग चार लाख का माल चोरी कर लिया। विजय ने पुलिस को बताया कि चोरी की वारदात 28 फरवरी को घटित हुई। 1 मार्च को कमरों का ताला खोलने पर मामला प्रकाश में आया। उसने बताया कि कोतवाली पुलिस को जरिए डाक चोरी की सूचना भेजने के साथ ही मामले की जानकारी व्हाट्सएप पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।