ट्रांजिट कैंप मार्ग के लिए लोनिवि के ईई को घेरा
रूद्रपुर। पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़े ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग के पुर्ननिर्माण की मांग को लेकर आज पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी की अगुवाई में क्षेत्र के तमाम लोगों ने लोक निर्माण कार्यालय पहुंचकर अधीक्षण अभियन्ता अनिल पांगती का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। दिलीप ने बताया कि पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र की 2-2किमी- सड़कनिर्माण की घोषणा की गयी थी जो शिवनगर तिराहा से ट्रांजिटकैंप सिडकुल ढाल तक की सड़क का निर्माण होना था। उन्होंने बताया कि इस कार्य में 900मीटर सड़क का विभाग द्वारा टेंडर भी कराया गया लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण प्रारम्भ नहीं हुआ जिस कारण न सिर्फ क्षेत्रवासियों बल्कि ट्रांजिट कैंप से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ र हा है। मार्ग में अनेक स्थानों पर गहरे गड्ढों व जलभराव से आयेदिन दोपहिया व चैपहिया वाहन पलटते रहते हैं जिससे कई लोग घायल भी हुए। उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण स्कूली बच्चों के साथ ही राहगीरों का सड़क पर से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है। दिलीप ने उक्त मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की। ईई श्री पांगती ने बताया कि मार्ग निर्माण को लेकर दो बार टेंडर स्वीकृत हुए लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि वह मार्ग में गड्ढों के भराव के लिए यथाशीघ्र कदम उठायेंगे। इस दौरान रमेश विश्वास, रोबिन विश्वास, अभिषेक, विक्की, सूरज, संजू, असीम, सन्नी, आकाश, तापस, अजय आदि मौजूद थे।