जिलाधिकारी ने देर रात किया शहर का निरीक्षण

0

रूद्रपुर। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के उद््ेदश्य से कल देर रात जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा रूद्रपुर शहर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिलाधिकारी द्वारा मुख्य नगर आयुक्त,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी व अर्द्ध सरकारी सम्पत्तियों से प्रचार सामाग्री हटाने के निर्देश दिये गये थे। इन निर्देशों का पालन कराने हेतु कल जिलाधिकारी द्वारा रूद्रपुर शहर का निरीक्षण किया गया व होर्डिगं हटाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा सभी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का अनुपाल कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान,एसएलओ एनएस नबियाल,मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.