चुनाव में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगीः एसएसपी
रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषण होते ही पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट के मोड पर आ गया है। एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि अब तक 1191 शस्त्र, 103 कारतूस जमा किये जा चुके हैं। इसके अलावा 60 तमंचे जब्त कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि 190 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें 36 फरार हैं। एसएसपी ने बताया कि जिन लोगों ने किसी भी वैवाहिक व अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग की थी उन सबके लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम को संस्तुति भेजी जा चुकी है। सोशल मीडिया और व्हाटस ऐप ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी लोकसभा चुनाव को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो चुकी है और कोई भी व्यक्ति यदि 50हजार रूपए से अधिक धनराशि लेकर निकलता है तो उससे पूछताछ की जायेगी और संतोषजनक जबाब न देने पर वह धनराशि सीज कर इनकम टैक्स के सुपुर्द की जायेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी जिसके लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र को निर्देशित कर दिया गया है। जनपद में 300 संवेदनशील और 150 अति संवेदनशील बूथ हैं जिन पर पेनी निगाह रखी जायेगी। लोकसभा चुनाव कोा लेकर फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जा चुका है और अवैध शराब तथा शराब तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है। जनपद में किसी भी प्रकार की शराब तस्करी को नहीं होने दिया जायेगा।