श्रमिकों ने हाईवे किया जाम

सरकार और श्रम विभाग पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप ,कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

0

रूद्रपुर। पिछले दिनों श्रम मंत्री द्वारा मोदी मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें श्रम विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों को टूल किट, साइकिलें और मशीनें वितरित करनी थीं और कार्यक्रम के दौरान वह यह वितरण कार्यक्रम औपचारिक रूप से सम्पन्न कर चले गये थे और यह घोषणा की गयी थी कि जनपद के जितने भी पात्र लोग हैं उन्हें यह सामान श्रम विभाग द्वारा वितरित किया जायेगा। आज जनपद के सैकड़ों महिला पुरूष श्रम विभाग पहुंचे और उन्होंने पात्रता का हवाला देते हुए जब यह सामान मांगा तो श्रम विभाग के अधिकारियों ने आचार संहिता का हवाला देते हुए टाल मटोल शुरू कर दी जिससे वहां मौजूद सैकड़ों लोग भड़क गये और उन्होंने सीएमओ कार्यालय के सामने नैनीताल मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे वहां अफरा तफरी फैल गयी और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयीं। जैसे ही जाम लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो उनमें हड़कम्प मच गया। तत्काल रूद्रपुर कोतवाली, सिडकुल चैकी, ट्रांजिट कैंप थाना, पंतनगर थाना समेत जनपद भर के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और जाम खुलवाया। बाद में आक्रोशिता लोग डीएम कार्यालय पहुंच गये और उन्होंने वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे कलेक्ट्रेटट परिसर में भी अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान लोगों ने भाजपा सरकार और श्रम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों का कहना था कि सरकार ने उन्हें टूल किट, साइकिल, मशीनें व अन्य सामान देने का वादा किया था ताकि वे स्वरोजगार अपना सकें लेकिन सरकार ने सिर्फ औपचारिकता पूरी की है जो उनके साथ नाइंसाफी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक वहां हंगामा जारी था।
जाम लगाने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा
रूद्रपुर। उत्तराखंड में 11अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और आज आचार संहिता का पहला दिन है और पहले ही दिन नेशनल हाईवे को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। जैसे ही यह मामला एसएसपी वरिंदर जीत सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने कहा कि सभी जाम लगाने वालों को चिन्हित किया जायेगा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। श्रम विभाग में आज तमाम लोग टूल किट, साइकिल व मशीन लेने पहुंचे थे लेकिन श्रम विभाग ने यह कहकर इंकार कर दिया कि आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसके चलते लोग भड़क उठे और उन्होंने नैनीताल मार्ग जाम कर दिया जिससे वहां अव्यवस्था फैल गयी। तमाम पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और यातायाात सुचारू किया। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने सड़क जाम की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी और किसी को भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.