दसवीं जिला क्रिकेट लीग का हुआ शुभारम्भ
रुद्रपुर। एमेनिटी पब्लिक स्कूल में जिला क्रिकेट एसोसिएशन व उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वधान में 10वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्वप्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नैनीटाडा, डीडी जोशी, विशिष्ट अतिथि एमेनिटी पब्लिक स्कूल के एमडी सुभाष अरोरा, हरविंदर सिंह चुघ, डीपीएस क्रिकेट कोच शैलेन्द्र सिंह, ऋषि पाल भारती ने िखलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियागिता का उद्घाटन किया। श्री जोशी ने कहा कि खेलों में रुचि हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शारीरिक व मानसिक तनाव दूर करने में मदद करती है। जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच सितारगंज व दिनेशपुर के बीच खेला गया। सितारगंज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर मे 102 रन बनाये। दिनेशपुर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। कल डीपीएस अकैडमी व गदरपुर के बीच मैच खेला जाएगा। जिला क्रिकेट एसोसि एशन के अध्यक्ष गिरीश पाठक ने बताया किं प्रतियोगिता लीग के मैच जिले में विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता मे 12 टीमें प्रतिभाग कर रही है। विजेता टीम को 31000 रुपये व उपविजेता टीम को 21000 रुपये की नगद धनराशि सहित अन्य आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य में पहली बार बीसी सीआई के नियमों के आधार पर ही 10वी जिला क्रिकेट लीग 50-50 ओवर का वनडे मैच के रूप में आयोजित की गई है। एम्पायर की भूमिका मे अब्बास अली, मयंक यादव, स्कोरर कृष्णा व मंच संचालन एड. भूपेश चंद्र दुमका द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकुमार श्रीधर, पवन सहगल, किशोर चंदोला, नितिन शर्मा, राजेंद्र कुमार, नवनीत राव, नीतिश कुमार, केएस बिष्ट, हरीश बिष्ट, कमल सक्सेना आदि मौजूद थे।