ई-नाम भवन एवं मीटिंग हाल का लोकार्पण
हल्द्वानी। आज बरेली रोड स्थित नई मंडी समिति में नवनिर्मित ई-नाम भवन एवं मीटिंग हाल का लोकार्पण उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर लालकुआं विधायक नवीन दुम्का मुख्य अतिथि थे। श्री बिष्ट ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मंडियों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की 16 मंडियां ई-नाम परियोजना के माध्यम से कार्य कर रही हैं। इस परियोजना के अंतर्गत मंडी समिति में कृषक की सुविधा हेतु उनकी उपज के परीक्षण हेतु निशुल्क ई नाम लैब स्थापित की गई है। मंडी विपणन बोर्ड द्वारा आर्गनिक खेती को बढ़ावा देने हेतु विगत तीन वर्ष पूर्व पर्वतीय क्षेत्र के विपणन बोर्ड द्वारा मल्टी ग्रेन क्रय योजना प्रोजेक्ट के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र में सर्वे कराकर जिला चमेाली एवं अल्मोड़ा के कृषकों को उनकी स्थानीय उपज का लाभकारी मूल्य दिलाये जाने एवं क्षेत्रीय उपजों की पैदावार बढाये जाने के उद्देश्य से किसानों के खेतों को आर्गेनिक खेती के लिए तैयार कराया गया। उसमें मडवा, चैलाई, छिगोरा की फसल का उत्पादन किया गया और उसे उचित मूल्य पर क्रय कर 61 कृषकों को रु. 9,27,536 का उत्पाद क्रय किया गया है। जिसमें से 16 कृषकों को रु. 22053600 का भुगतान मंडी समिति हल्द्वानी द्वारा चेक प्रदान कर किया गया शेष 45 कृषकों के बैंक खातों में धनराशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है। इस अवसर पर कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक, वीएस चलाल, मंडी समिति प्रशासक विजय नाथ शुक्ल, महाप्रबंधक वित्त पीएल शैल, महाप्रबंधक विजय सिंह, उप महाप्रबंधक वीसी जोशी, उप महाप्रबंधक अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री चंदन सिंह, दिनेश खुल्वे, फल सब्जी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष तरूण बंसल, हरिमोहन मोंगा, इंदर बिष्ट, नवल जोशी, प्रताप बोरा, मंडी सचिव विश्व विजय सिंह देव, मंडी कर्मचारी ललित मोहन पांडे, गणेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।