मामूली बात पर दुकानदार भिड़े

0

काशीपुर। गारमेंट्स का काम करने वाले दो दुकानदारों में सुबह मामूली बात पर जमकर मारपीट हुई। घटना के घटते ही मौके पर मजमा लग गया। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष अरोरा बॉबी को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह भी कोतवाली पहुंच गए। दोनों पक्षों द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मारपीट में लहू लुहान हुए दो युवकों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामले की जांच शुरू किया है। पुलिस को दी तहरीर में तहसील मोड मेन बाजार निवासी सुरेश कुमार पुत्र तारा चंद्र ने बताया कि तहसील मोड़ के समीप उसकी गारमेंट्स की दुकान है वहीं पड़ोस में मोहल्ला मझरा निवासी मोहसिन पुत्र शकील भी कपड़ो का कारोबार करता है। बताया गया कि आज प्रातः दुकान के सामने रखी डमी हटाने को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच नोकझोंक होने लगी। इस बीच जब तक कोई कुछ समझ पाता मोहसिन पुत्र शकील ने लकड़ी के स्टूल से विकास पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। हालांकि मारपीट की घटना में मोहसिन को भी मामूली चोटें आई हैं लेकिन आरोप है कि मोहसिन पूर्व में भी पड़ोसी दुकानदार से झगड़ा कर चुका है। कोतवाली में मौजूद एस आई दिनेश बल्लभ ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.