विकास कार्यों की गति थमने नहीं दी जायेगीःआर्य
गुरूनानक स्कूल में कक्षों का किया शिलान्यास
रूद्रपुर। प्रदेश में विकास कार्यों की गति को थमने नहीं दिया जायेगा और इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आयेगी। यह बात प्रदेश के काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने आज यहां आदर्श कालोनी स्थित श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल परिसर में अल्पसंख्यक विकास निधि से निर्मित होने वाले छह कक्षाकक्षों का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच शिलान्यास करने के पश्चात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई निजी विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिये जा रहे हैं जिनमें स्थानीय गुरूनानक पब्लिक स्कूल भी शामिल है। इसके लिए विद्यालय की शिक्षा समिति व समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। श्री आर्य ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके तहत इस समाज के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है वहीं शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा मदद भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है। अपने सम्बोधन में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इस विद्यालय में छह कक्षाकक्षों का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने गत 6अगस्त 2018 को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से पत्राचार किया था। साथ ही प्रदेश सरकार के माध्यमसे भी विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने को व्यक्तिगत रूप से आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि नगर के फाजलपुर महरौला स्थित जीजीआईसी में चार कक्षाकक्षों गृहविज्ञान प्रयोगशाला आदि के निर्माण के लिए भी उन्होंने शासन को प्रस्ताव भेजे हैं। उन्होंने बताया कि 35लाख रूपए अल्पसंख्यक विकास निधि से कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए अवमुक्त किये हैं तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो जायेगा। जिसके पश्चात छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलने लगेगा। गुरूनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक गुरमीत सिंह ने श्री आर्य व श्री ठुकराल सहित समस्त गणमान्य अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना छाबड़ा ने किया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह, हरेंद्र सिंह ढिल्लो, गुरदीप सिंह, दिलबाग सिंह, कुलविंदर कौर, करनैल सिंह, तजेंद्र सिंह लाटू, जीएस चावला, नरेंद्रजीत सिंह, बलविंदर सिंह, अशोक छाबड़ा, उपेंद्र चैधरी, डा- धर्मवीर सिंह, जगतार सिंह चड्डा, राजकुमार, राजेश नारंग, जसवीर सिंह, अशोक कामरा, रामसिंह बेदी, मनीष छाबड़ा, अमन सिंह, बंटी कोली, विजय भुड्डी, किरन खुराना, गुरशरण सिंह, श्रवण सिंह, सुरेश परिहार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।