ट्रांजिट कैंप में विधाायक ठुकराल का पुतला फूंका

0

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में गोल मढ़ैया से एकत्रित होकर विधायक राजकुमार ठुकराल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ नारे बाजी कर शिव नगर चामुंडा मंदिर के पास विधायक ठुकराल के पुतले को आग के हवाले किया। दिलीप ने कहा कि विधायक मुख्यमंत्री से दो साल में ट्रांजिट कैंप की सड़क नहीं बना सके जिस कारण उन्हें वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में जितनी फिसîóी भाजपा सरकार साबित हुई है उतनी तो पूर्व के कांग्रेस सरकार भी नहीं थी विधायक ठुकराल ने घोषणा की थी कि 1 वर्ष के भीतर ट्रांजिट कैंप से लेकर शिव नगर तिराहे तक की मुख्य सड़क का निर्माण करा देंगे। मुख्यमंत्री से घोषणा होने के 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी उक्त सड़क का मात्र 900 मीटर का टेंडर डाला गया था जिसे पी डब्ल्यू के ठेकेदार ने करने से मना कर दिया। दिलीप ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कराना कुछ भी नहीं है मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उक्त काम को ना करना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की जनता का अपमान है। रोड नहीं तो वोट नहीं की आवाज को बुलंद करते हुए सारे लोग भाजपा के सभी नेताओं का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान एमपी मौर्य, रोबिन विश्वास, अशोक सागर, सुकुमार अधिकारी,आसाराम, धर्मेंद्र, कृष्ण पद विश्वास, नरेश सागर, सोनू, शिव कुमार, प्रकाश दास, प्रमोद, छोटेलाल, आकाश, दिनेश गुप्ता, अंगद कुमार, सुरजीत शर्मा, जेएल गंगवार थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.