पांच लाख श्रमिकों के पंजीकरण का लक्ष्यःरावत

0

रूद्रपुर। उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम आहूत किया गया। यह कार्यक्रम भास्कर फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गयाजिसका शुभारम्भ श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती पूजा औेर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कियां श्रम मंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान में श्रम विभाग कार्यालय में ढाई लाख श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में 5 लाख बेरोजगार श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें रोजगार दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पुत्री के विवाह के लिए 1लाख, मृत्यु होने पर 3-10लाख, बेटी पैदा होने पर 25हजार और बेटा होने पर 15हजार रूपए दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बच्चों का निशुल्क इलाज और निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था भी की गयी है ताकि कोई भी बच्चा स्वास्थ्य औश्र शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने इस दौरान 1200 पात्रों को प्रमाण पत्र और 250-250 सिलाई मशीनें और लालटेन वितरित किये। उन्होंने कहा कि आरपीएल योजना भारत सरकार की योजनाहै जिसके तहत निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों का कौशल विकास किया जाता है। जिस व्यक्ति के पास कोई व्यावसायिक प्रमाण पत्र नहीं है उसे इस योजना के माध्यम से प्रमाणित किया जाता है। यह या ेजना सभी जिलों में संचालित की जा रही है और निशुल्क है जिसके तहत 120 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान कर मूल्यांकन के बाद प्रमाणित किया जाता है और बाद में भत्ता नुकसान के तौर पर भत्ता भी दिया जाता है। रूद्रपुर व अ शसपास क्षेत्र के तीन हजार से ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं और आने वाले समय में 5हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा। इस मौके पर मेयर रामपाल, दमयन्ती रावत, हरीश चैधरी, दिलीप सिंह मक्कड़, संजय ठुकराल, संजय गंजू, गौरव जिंदल, बलवीर राम जोशी, आशीष गुप्ता, रोहित अरोरा, अंकित बवाड़िया, मंजीत सिंह, शालिनी बोरा, उमेद सिंह चैहान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.