प्रदेश के व्हील चेयर बास्केटबाल खिलाड़ियों का सुनहरा भविष्य शुरूःचुघ
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारम्भ
रूद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड राज्य के व्हील चेयर बास्केटबाल महिला व पुरूष खिलाड़ियों का सुनहरा भविष्य प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश के बास्केटबाल खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। यह बात डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने आज किच्छा रोड स्थित माउंट लिटरा जी स्कूल में व्हील चेयर बास्केटबाल फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी व माउंट लिटरा जी स्कूल के सहयोग से विद्यालय में आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करने के पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि उत्तराखंड देश का 21वां ऐसा राज्य बन गया है जो व्हील चेयर बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी हमेशा सहयोग करती रहीहै। न सिर्फ बास्केटबाल बल्कि अन्य खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी आगे लाने का प्रयास किया गया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप नैथानी का भी प्रशिक्षण शिविर में सहयोग के लिए आभार जताया। अपने सम्बोधन में कुमायूं विवि के क्रीडाधिकारी डॉ- नागेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने बास्केट बाल से ही खेलों की शुरूआत की। बास्केट बाल खेल में उन्होंने पीएचडी की। साथ ही बास्केटबाल को प्रदेश में शिखर पर पहुंचाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि आज विद्यालय में व्हील चेयर बास्केटबाल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसका लाभ उठाकर ये खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे। व्हील चेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की महासचिव कल्याणी राजारमन ने बताया कि देश के 21 राज्यों में इसके लिया टीमों का गठन हो चुका है और उत्तराखंड देश की 22वीं टीम के रूप में पहली बार गठित होगी जिससे उत्तराखंड राज्य के दिव्यांग खिलाडियों को दूसरे राज्यों कि टीम से खेलना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षक वरुण एहलावत व प्रवीणिखलाडियों को बास्केटबाल खेल की बारीकियों को सिखाएंगे। उत्तराखंड राज्य का एक बड़ा भाग पहाड़ी क्षेत्र में आता है जिसमे दिव्यांग खिलाडियों तक पहुंचना और उन्हें व्हीलचेयर बास्केटबॉल के प्रति जागरूक कर प्रशिक्षण देना काफी चुनौती पूर्ण है।इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए माउंट लिटेरा जी स्कूल एक अच्छी पहल की शुरुआत की है जो प्रशंसनीय है। आगामी राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम को भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य संदीप नैथानी, स्कूल चेयरमैन अतुल पांडे, रिलेशनशिप मैनेजर जरनैल सिंह, स्कूल एडमिन हेड यादवेंद्र उपाध्याय, पीटी कुंदननाथ गोस्वामी, मनीष पांडे, सुमन शर्मा,फिजियोथेरेपिस्ट प्रमोद कुमार, गिरीश पाठक, नितीश कुमार, धीरज चैधरी, सहित खिलाड़ियों में निर्मला मेहता, नीलिमा राय, प्रेमा विश्वास, रेखा मेहता, साक्षी चैहान, विभा, ब्रजेश शर्मा, सुनील शर्मा, अविनाश अधिकारी, रिजवान, दिनेश, राहुल, विकास अग्रवाल सहित जनपद नैनीताल, हरिद्वार, नैनीताल व उधमसिंहनगर के तमाम खिलाड़ी मौजूद थे।