सर्राफा व्यापारी से 85 लाख की धोखाधड़ी

0

हल्द्वानी। हल्द्वानी की हौजरी व्यापारी ने एक सर्राफा व्यापारी से लगभग 85 लाख की ठगी कर ली। जब उसने इसकी शिकायत की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बर्तन बाजार स्थित रवि बुलियन लिंक प्रतिष्ठान की मालकिन राधिका अग्रवाल नेे बताया कि उनकी फर्म दिल्ली से सोने की खरीददारी कर हल्द्वानी व आसपास के छोटे स्वर्णकारों को आपूर्ति करती है और सुरक्षाकारणों के चलते वह किसी कम्पनी या कोरियर की मदद नहीं लेते। जबकि कुछ व्यक्तिगत लोगों से वह मदद लेते हैं जिन्हें कैरियर कहते हैं। महिला के मुताबिक लुधियाना हौजरी के स्वामी जितेंद्र पाल सिंह उर्फ सन्नी ने उन्हें बताया कि वह आयेदिन दिल्ली आते जाते हैं तो वह सोना लाने का काम कर देगा और प्रति एक किलोग्राम सोने पर वह 5हजार रूपए लेगा। महिला का कहना है कि 6 अप्रैल 2017 को वह दुकान पर आया और बताया कि वह दिल्ली जा रहा है। जिस पर विश्वास कर उन्होंने दिल्ली के थोक सोना व्यापारी से 1675-810 ग्राम सोने की खरीद की और फर्म के खाते में 49लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से डाले। इसके बाद दस अप्रैल को दोबारा 189-390 ग्राम सोने की खरीद की और 24 लाख रुपये फर्म के खाते में डाल दिए। इसके बावजूद भी सोना उक्त सोने के थोक व्यापारी के पास था क्योंकि उसे बताया गया था कि यह सोना जितेंद्र पाल सिंह को देना है। जिस पर जितेंद्र पाल सिंह दिल्ली पहुंचा और उसने सोना ले लिया और यह बात राधिका के पति को फोन करके जितेंद्र पाल को बता दी। उसने कहा कि वह सोना उसे 11अप्रैल को सोना हल्द्वानी पहुंचा कर डिलीवर कर दिया जाएगा। जब 11 अप्रैल को राधिका ने उससे संपर्क किया तो उसने बताया उसे कुछ रूपयों की जरूरत थी इसलिए उसने उनका सोना बेचकर अपना काम चला लिया। वापसी पर वह उन्हें सोना लौटा देगा। लेकिन वापस लौटने पर न तो उसने सोना वापस किया और न ही रकम लौटायी। जब उसने ऐतराज जताया तो वह आयेदिन मारने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत उन्होंने व्याापार मण्उल के पदाधिकारियों से की लेकिन उक्त व्यक्ति उनसे भी अभद्रता करने लगा। महिला का कहना है कि जितेंद्र पाल सिंह उर्फ सन्नी आपराधिक छवि का है और उस पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हेै।

Leave A Reply

Your email address will not be published.