मुख्यमंत्री कल पंतनगर में, किसान मेले का करेंगे शुभारंभ

0

पंतनगर। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल पंतनगर आ रहे हैं। वह विवि द्वारा 7 मार्च से शुरू होने वाले चार दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहेंगे। गांधी मैदान में पूर्वाह्न में किसान मेले के उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री उद्यान प्रदर्शनी का भी शुभारंभ एवं अवलोकन करेंगे। इसके बाद वह कुलपति डा- तेज प्रताप एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डा- वाईपीएस डबास एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेले में लगाये गए विभिन्न महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं के स्टालों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री गांधी हाल में किसानों एवं अन्य उपस्थितजनों को सम्बोधित करेंगे। निदेशक प्रसार डबास ने बताया कि किसान मेले में कृषकों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि, पशुपालन, गृह विज्ञान आदि विषयों पर प्रकाशन निदेशालय द्वारा हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकें 40 से 60 प्रतिशत की विशेष छूट के साथ मिल सकेंगी। इसके साथ ही मेले में कृषकों को फसल अनुसंधान केन्द्र में रबी की प्रमुख फसलों जैसे गेहूँ, लाही, सरसों, चना, मटर, मसूर आदि तथा सब्जी अनुसंधान केन्द्र में विभिन्न सब्जियों की अधिक उपज देने वाली उन्नतशील प्रजातियों के वैज्ञानिक पद्धति से लगाये गये प्रदर्शनों को दिखाया जाएगा। इनके अतिरित्तफ मेले में कृषकों को विवि के अन्य केन्द्रों जैसे मशरूम शोध एवं विकास केन्द्र, औषधीय एवं सगंध पादप अनुसंधान एवं विकास केन्द्र, बीज उत्पादन केन्द्र, आदर्श पुष्प अनुसंधान केन्द्र, उद्यान अनुसंधान केन्द्र, कृषि वानिकी अनुसंधान केन्द्र, मत्स्य अनुसंधान केन्द्र, विवि फार्म, शैक्षणिक पोल्ट्री फार्म, शैक्षणिक डेरी फार्म एवं बीज विधायन संयंत्र आदि का अवलोकन भी कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.