संविधाान बचाओ संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

0

रूद्रपुर/काशीपुर। दस प्रतिशत असंवैधानिक आरक्षण के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक से जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एडीएम उत्तम सिंह जिमिवाल को ज्ञापन सौंपा। वहीं काशीपुर में भी समिति के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने ेकहा कि केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देकर भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है। जिस वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है उनको पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के बारे में प्रावधान किया है लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जिनको शिक्षा, नौकरी और राजनीति में अतिरिक्त प्रतिनिधित्व है उनको ही आरक्षण दिया जा रहा है। एक केस में एससीएसटी, ओबीसी को 49-5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए 50 प्रतिशत सीलिंग लगायीहै। अब 50 प्रतिशत सीलिंग है तो यह वर्तमान केेंद्र सरकार 10 प्रतिशत आरक्षण किस प्रकार देगी यह स्पष्ट नहीं है। इस वजह से एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण संकट में है। देश में वर्ण जाति और अस्पृश्यता के आधार पर भेदभाव होता है। इसे समाप्त करने के ेलिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने मांग की कि 10 प्रतिशत आरक्षण बिल रद्द किया जाये, एससी एसटी और ओबीसी को जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व दिया जाये, ओबीसी पर लगाया प्रीमीलेयर हटाया जाये, ओबीसी और एंटी, डीएनटी, व्जीएंटी की जाति आधारित गिनती की जाये, निजी क्षेत्र में आरक्षण का कानून बनाकर आरक्षण लागू किया जाये, एससी एसटी अत्याचार निवारण कानून सख्त किया जाये और ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाये। संघर्ष समिति ने भारत बंद के आंदोलन को समर्थन दिया। प्रदर्शन करने वालों में अयोध्या प्रसाद आजाद, पवन कुमार गौतम, भारत सिंह, गोपाल सिंह गौतम, राजपाल, राजू, सद्दाम हुसैन, प्रमोद कुमार, रिंकू, लल्लू सिंह, चन्द्रहास गौतम, रामप्रसाद, मुरारी सिंह, अमनदीप सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.