यूएस नगर में भी लॉंच हुई श्रमिकों के लिए योजना

0

रूद्रपुर। असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना का विधायक राजकुमार ठुकराल ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुभारम्भ किया। पूरे देश में यह योजना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की है। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ठुकराल ने बताया कि इस योजना के उपबंध उन असंगठित कर्मकारों पर लागू होंगे जो गृह आधारित कर्मकार गली में फेरी लगाने वाले, मध्यान्ह भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले, ईंट भट्टा कर्मकार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कर्मकार, रिक्शा चालक, धोबी, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, ऑन एकाउंट कर्मकार, कृषि कर्मकार, सन्निर्माण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार, दृश्य श्रव्य कर्मकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। केंद्र सरकार की यह योजना जहां कहीं भी अपेक्षित है वहां राष्ट्रीय बोर्ड के परामर्श से उस सरकार द्वारा प्रशासित की जाने वाली पेंशन निधि का गठन करेगी। इस योजना में शामिल होने के लिए उस असंगठित कर्मकार के लिए होगी जिसकी मासिक आय 15हजार रूपए से अधिक न हो और बैंक में अपने नाम से बचत खाता और आ धार संख्या हो। योजना में शामिल होते समय उम्र 18 वर्ष से कम व 40वर्ष से अधिक न हो। नाम दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड, आईएफसी कोड के साथ बचत/ जनधन बैंक खाता होना चाहिए। इस दौरान सीडीओ मयूर कुमार और श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.