रूद्रपुर के मयंक को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार
रूद्रपुर। उत्तराखंड कौंसिल आफ साइंस एण्ड टेक्नालोजी विज्ञान धाम देहरादून द्वारा आयोजित उत्तराखंड स्टेट साइंस एण्ड टैक्ना लोजी कांग्रेस में नैनो साइंस और नैनो टैक्नालोजी रसायन विभाग डीएसबी परिसर कुमायूं विवि में अध्ययनरत रूद्रपुर निवासी मयंक पाठक को मैटेरियल साइंस एण्ड नैनो टेक्नोलोजी विष्ज्ञय के अंतर्गत डेवलपमेंट आफ हाईली इफिशिएंट नाइट्रोजन डॉप्टेड रिड्यूस्ड ग्राफिक्स ऑक्साइड फार सुपरकैप्चर एप्ली केशन्स शीर्षक विषय पर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पाठक ने बताया कि स्कूली दिनों में रसायन विज्ञान विषय में रूचि थी। इंटरमीडिएट के बाद बीएससी और एमएससी की शिक्षा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित डीएसपी इंस्पायर स्कॉलरशिप के अंतर्गत पूरी की और पीएचडी की शिक्षा डीएसबी परिसर में रसायन विज्ञान विभाग के प्रो- नंद गोपाल साहू के सानिध्य में प्राप्त कर रहे हैं। मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता और गुरूजनों को दिया। उनकी इस सफलता पर मालक सिंह गोराया, विशाल यादव, शुभम यादव, रत्नेश रावत, उदय राठौर ने बधाई दी।