विधाायक शुक्ला ने विकास योजनाओं का किया लोकार्पण
किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निधि के लगभग 25 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा दरऊ में पूर्ण हुए विकास योजनाओं के लोकार्पण किया। ग्रामसभा दरऊ में विधायक निधि से राधाकृष्ण मंदिर कि चारदीवारी का कार्य, भूपराम के घर से श्यामचरण के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, मदनलाल के घर से छोटे लाल के घर तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, दरऊ मुख्य मार्ग के साथ नाला निर्माण का कार्य व दरऊ पुरानी बस्ती में प्राचीन शिव मंदिर परिसर के टाइल फर्श व गेट का निर्माण कार्य का विधायक शुक्ला ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रें के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए किच्छा में भारत सरकार से आदर्श महाविद्यालय की नीव रख दी गई है इसी सत्र से महाविद्यालय संचालित होगा। उज्जवला योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के हजारों परिवारों को गैस चूल्हा देने का कार्य, हर घर बिजली सौभाग्य योजना के तहत सबके घरों तक बिजली पहुंचाने का कार्य, किसानों को पेंशन देने का कार्य के साथ ही अन्य केंद्र सरकार की विकासकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। कहा कि जिस कांग्रेस को शहीद जवानों के लिए स्मारक बनाने की फुर्सत नहीं थी वह आज सेना और सैनिकों की बात कर रही है, मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही वीर जवानों की याद में राष्ट्रीय स्मारक बनाने की शुरुआत की और 25 फरवरी को वो स्मारक देश को समर्पित कर दिया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सैयद इंतजार मियां, किसान सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष हरीश खानवानी ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान अमर खा, अमर सिंह, दिनेश कुमार, रंजीत सिंह, अनिल कुमार, डॉ बृजलाल, नीरज कुमार, अमित कुमार, ओमप्रकाश, रतन लाल, नंदराम, अजय पाल, प्रमोद कुमार, अमर पाल, हरपाल सिंह, पूरनलाल, राहुल, इंद्रजीत, रामपाल, हरीश बाबू, नवनीत कुमार, चुन्नीलाल, नरपत लाल, श्याम लाल, वीरपाल, रामचंद्र, सूरज सिंह, आशीष कुमार, छोटेलाल, इंद्रप्रकाश, रोशन लाल, मालती देवी, प्रेमवती देवी, रजनी देवी, द्रौपदी, लाडो देवी समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।