गन्ना सेंटर हटाने को ग्रामीणों का प्रदर्शन

0

गदरपुर। गदरपुर-गूलरभोज मार्ग पर ग्राम महावीरनगर के पास बाजपुर शुगर फैक्ट्री द्वारा लगाए गए गन्ना सेंटर के कारण मार्ग पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों के इधर-उधर खड़े रहने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। शनिवार की देर रात्रि भी एक कार सवार युवक की गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर हुई दुखद मौत से नाराज ग्रामीणों द्वारा गन्ना सेंटर को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण मार्ग पर कीचड़ और मिटटी आने से फिसलन हो जाती है, जिसके कारण वाहनों के अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही गन्ना सेंटर को नहीं हटाया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान भूप सिंह, हरजीत सिंह, संदीप रल्हन, जगदीश सिंह, अजीत पाल सिंह शंटी बाबा, हरजिंदर सिंह, दलबीर सिंह, गौरव रल्हन, सतनाम सिंह, विपिन लोहिया, सुदामा प्रसाद एवं विपिन कुमार सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.