पार्टीवाद के मुद्दे पर होगा चुनावः हरदा
पूर्व सीएम ने महाशिवरात्रि पर हरिद्वार में किया जलाभिषेक
हरिद्वार। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज दोपहर हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर आर्शीवार्द लिया। इस दौरान मंदिर परिसर में भांडारा आयोजित कर साधू संतों एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद भी परोसा। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले से देश की सुख समृद्धि और शांति की कामना की।उन्होंने कहा कि आज देश में आतंकवाद के खिलाफ जनता आक्रेशित है लेकिन केंद्र सरकार को अब आतंकवादियों के आकाओं का खात्मा करने में देर नहीं करनी चाहिये। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर पार्टीवाद की सियासत करना ठीक नहीं है जबकि भाजपा नेताओं द्वारा जवानों के शौर्य पर राजनीति करते है और आरोप कांग्रेस पर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता देगी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये सभी दलों ने केंद्र सरकार का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में राम मंदिर मुद्दा नहीं होगा बल्कि पाकिस्तान मुद्दा हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की सेना के वीर सपूतों के शौर्य को सलाम करने का वक्त है। पूर्व सीएम ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी बयान दिया। उनका कहना था कि भाजपा हर चुनाव में अपने मुद्दे बदलते रहती है जबकि कांग्रेस शुरू से ही राम मंदिर बनाने के पक्ष में रही है।