सड़क किनारे ई रिक्शा चालक का शव मिलने से सनसनी
नानकमत्ता में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत,हथियारबंद युवकों ने ढाबा स्वामी पर किया हमला
रुद्रपुर,2 जुलाई। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गत दिवस मुख्य मार्ग किनारे ई रिक्शा चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों के साथ थाना पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार विवेकनगर शिवनगर निवासी 42वर्षीय राजू पुत्र छदम्मीलाल ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जाता है कि गत दिवस वह ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग पर युवाओं को घूमता दिखायी दिया। जिसके पश्चात उसे खजूर के पेड़ के समीप बैठा पाया गया। दोपहर जब लोगों ने उसे बेसुध अवस्था में देखा तो उसे हिलाडुलाकर जगाने की कोशिश की लेकिन राजू के शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई जिस पर लोगों ने इसकी सूचना राजू के परिजनों के साथ ही थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और राजू का शव देख उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत
नानकमत्ता। संदिग्ध परिस्थितियो मे अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर ऽटीमा भेज दिया है। वृद्ध की शिनाख्त नही हो पाई है। जानकार के अनुसार ऽटीमा रोड बिजली कलोनी के समीप राहगीरो ने देऽा कि एक वृद्ध सड़क के किनारे मृतक दिऽाई दिया जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। एसआई गणेश भट्टð ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए ऽटीमा भेज दिया। पुलिस ने बताया है कि वृद्ध बीमार के चलते इसकी मृत्यु हुई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नही हो पायी है। इधर व्यापारियो ने बताया कि मृतक दुकान के शटर सही करने का कामकरता हैऔर बरेली का निवासी है।इधर पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए जुट गई है।कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
हथियारबंद युवकों ने ढाबा स्वामी पर किया हमला
रुद्रपुर,2 जुलाई। विगत रात्रि अटरिया मार्ग स्थित ढाबा के स्वामी पर करीब आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के पश्चात घायल ढाबा स्वामी ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को मामले की तहरीर सौंप दी। मूलरूप से पिथौरागढ़ निवासी नरेश पुत्र रामचन्द्र यहां अटरिया मार्ग पर रहता है और ढाबा संचालित करता है। नरेश ने बताया कि गत 30जून की रात्रि जब वह ढाबे पर काम कर रहा था इसी दौरान करीब आधा दर्जन लाठी डंडों, धारदार हथियारों व लोहे की राड लेकर युवक उसके ढाबे में आ धमके और जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका कहना है कि जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने नरेश की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।