रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रंतर्गत मोहल्ला आजादनगर में किरायेदारों का सत्यापन करने गयी पुलिस टीम पर किरायेदार परिजनों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट की इस घटना में एक युवती बेहोश हो गयी जबकि परिवार के तीन अन्य लोगों को चोटें आयीं। सभी को जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने मारपीट की किसी भी घटना से इंकार किया है। मूलरूप से ग्राम हरदासपुर पीलीभीत निवासी तरनजीत सिंह पुत्र गंगाराम ने बताया कि वह वर्तमान में अपनी मां 50वर्षीय माया देवी, पिता गंगाराम, छोटी बहन कुसुमलता व विवाहित बहन कान्ता के साथ परमानंद घरामी के भवन में किराये पर रहता है। उसका कहना है कि उसने अपना किरायेदार सत्यापन भी कराया हुआ है जबकि भवन स्वामी कोलकाता रहते हैं। तरनजीत का कहना है कि आज थाना पुलिसकर्मी सत्यापन के लिए जब भवन पहुंचे तो उसने बताया कि उसके परिवार का सत्यापन हुआ है जबकि भवन के अन्य किरायेदारों के बारे में उसे स्पष्ट पता नहीं है। तरनजीत का कहना है कि जब उससे भवन स्वामी के बारे में पूछा तो उसने उसके संबंध में जानकारी दे दी। तरनजीत का आरोप है कि भवन के कुछ किरायेदारों द्वारा सत्यापन न कराये जाने पर पुलिसकर्मी ने चालान करने की बात कही। जिस पर तरनजीत ने कहा कि चालान कर दीजिए। जब चालान बुक पर हस्ताक्षर करने की बात आयी तो तरनजीत ने यह कहकर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया कि बिना भवन स्वामी से पूछे वह हस्ताक्षर नहीं कर सकता। इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों से उसकी कहासुनी हो गयी। तरनजीत का कहना है कि सत्यापन करने आयी महिला पुलिसकर्मियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी जिस पर बचाव में आयी उसकी मां माया देवी, पिता गंगाराम, बहन कुसुमलता एवं भवन में निवास कर रही कान्ता पत्नी राजकुमार से भी पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी बहन कुसुमलता के पेट पर लातोंसे कई बार प्रहार किये जिससे वह बेहोश हो गयी। काफी देर तक पुलिसकर्मी सभी परिजनों की बेरहमी से पिटाई करते रहे। भीड़ एकत्र होने पर पुलिसकर्मी मौके से चले गये। किसी तरह उसने मोहल्लेवासियों की मदद से सभी घायल परिजनों को मोहल्ले से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसकी बहन कुसुमलता अभी भी बेहोश है जबकि उसे, उसकी मां, पिता को गुम चोटें आयीं हैं। इधर इस संबंध में जब थानाध्यक्ष से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर सम्पूर्ण क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मोहल्ला आजादनगर में किरायेदार तरनजीत ने पुलिस टीम को पूर्ण जानकारी देने ेसेे मना किया तथा सत्यापन भीा नहीं कराया था। जब उसका चालान कर हस्ताक्षर करने को कहा गया तो उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। किसी तरह उसको समझाया गया। थानाध्यक्ष ने मारपीट की किसी भी घटना से इंकार किया। वहीं मौके पर गये एसआई जितेंद्र से जब घटना के संदर्भ में जानकारी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। समाचार लिखे जाने तक घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.