हरिद्वार से कांवर लेकर लौटने लगे शिवभक्त

काशीपुर रोड पर उत्तरांचल दर्पण परिवार ने किया कांवरियों का जोरदार स्वागत, कांवरियों के लिए लगाया विशाल भण्डारा

0

रूद्रपुर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवरियों के शहर में लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी शहर में काशीपुर रोड पर कांवरियों के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की गयी हैं। गौरतलब है कि हर वर्ष जनपद के विभिन्न स्थानों से हजारों शिवभक्त शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कांवर लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं और हरिद्वार से पवित्र गंगाजल पैदल लाकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इस बार भी बडी संख्या में जनपद से कांवरिये बीते दिनों हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। आज सुबह से कांवरियो के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तरांचल दर्पण ने हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवरियों के स्वागत के लिए काशीपुर रोड पर ग्रीन पार्क के सामने कांवरियों के लिए विशाल भण्डारा आयोजित किया है। यहां पर कांवरियों के नहाने धोने विश्राम करने और जलपान के साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गयी है। आज सुबह यहां पर उत्तरांचल दर्पण परिवार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने कांवरियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बम भोले के जयकारों से वातावरण गुजायमान हो उठा। भण्डारे में कांवरियों ने जलपान किया और उत्तरांचल दर्पण के सेवाभाव की सराहना की। इस दौरान कांवरियों का स्वागत करनेवालों में उत्तरांचल दर्पण के सम्पादक परमपाल सुखीजा, श्याम सुंदर सुखीजा ,एडवोकेट राकेश कालड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र तनेजा, बलवीर सुखीजा, सुशील गाबा, अमित गुंबर, महेंद्र गाबा, अर्पित राज कक्कड़, सुमित गंगवार, कारीगर नन्हें तोमर सहित तमाम लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.