1.52 लाख नकद और अंग्रेजी शराब समेत दो दबोचे
हल्द्वानी। गतरात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने ढाबों के औचक निरीक्षण किये। इस दौरान ढाबों में शराब पी रहे तमाम लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने ढाबा स्वामियों के पास से अवैध शराब की बिक्री के 1.52लाख रूपए नकद और भारी मात्र में अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रांसपोर्टनगर चैकी प्रभारी का कार्यभार संभालते ही उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में दो ढाबों पर पुलिस टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां शराब पी रहे तमाम लोग पुलिसकर्मियों को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने दोनों ढाबा स्वामियों धनपुरी निवासी राकेश पुत्र दीपचंद व बरेली रोड निवासी योगेश अश्वनी पुत्र पप्पू को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर राकेश के पास से अवैध शराब बिक्री के 1.30लाख रूपए नकद बरामद हुए जबकि योगेश के पाास से 22हजार की नकदी बरामद हुई। कड़ी पूछताछ के पश्चात दोनों ढाबा स्वामियों ने अपने गोदामों की जानकारी दी। जिसके पश्चात पुलिस टीम ने राकेश के गोदाम से 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की जबकि योगेश के गोदाम से 1 पेटी अंग्रेजी व 1 पेटी गुलाब रंगीली शराब बरामद की। दोनों ढाबा स्वामियों ने बताया कि वह काफी समय से ढाबे पर लोगों को शराब पिलाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी सुशील कुमार सहित एसआई रमेश पंत, कां. गणेश जोशी व सनवाल आदि शामिल थे।