अपने सपनों को पूरा करने के लिए करें दृढ़ निश्चयःठुकराल

0

रूद्रपुर। बच्चे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इसके लिए वह बचपन से ही सपने देखने लगते हैं। अपने सपनों को साकार करने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। निश्चित रूप से उनकी मेहनत का अच्छा परिणाम निकलेगा और बच्चे बड़े होकर देश की सेवा कर सकेंगे। यह बात विधायक राजककुमार ठुकराल ने ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित ब्लाक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन में कही। इससे पूर्व उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, सहायक वित्त लेखाधिकारी रमेश जोशी, खण्ड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, उप शिक्षाधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री ठुकराल ने कहा कि बच्चों के मन में बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, नेता, उद्योगपति आदि बनने की इच्छा होती है। अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए बच्चे मेहनत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात निरन्तर कठिन परिश्रम करते रहते हैं वह अपने मुकाम को हासिल कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे के भीतर नकारात्मक सोच नहीं होनी चाहिए। श्री ठुकराल ने इस मौके पर संकुल क्षेत्र के बच्चों द्वारा लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण किया और उनके द्वारा बनाये गये माडलों की सराहना की। उपजिलाधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने सपनों को बड़ा करें और उन्हें क्रियान्वयन करने हेतु मेहनत करें। संचालन विनय द्विवेदी ने किया। इस दौरान रामकुमार गुप्ता, अंकित चन्द्रा, आलोक मिश्रा, नररेश जोशी, कैलाश सक्सेना,सुनव्वर अली, गायत्री पांडे, भावना गोस्वामी, मोहन उपाध्याय, कैलाश गिरी, सुधा सिन्हा, सुमन चैहान, सुमन दुमका, दीप पांडे, आरपी सिंह, मदन लोधी, कमल भाटिया, मंजूखुल्वे, संदीप धीर, रामकुमार यादव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.