कार बेचने के नाम पर हजारों की ठगी
रूद्रपुर।पुरानी कार का सौदा होने के पश्चात कार की डिलीवरी के नाम पर हजारों रूपए ठग लिये जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। विकासनगर फुलसंगा निवासी यतेंद्र पुत्र नैमीशरण ने बताया कि गत 18 फरवरी को ऐप पर कार देखी जिस पर एक मोबाइल नम्बर भी लिखा था। उसने बताया कि जब उसने उक्त नम्बर पर बातचीत की तो उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह कार 1-60लाख रूपए में बिकाउ है। बातचीत के बाद कार का सौदा 1-35लाख रूपए में तय हुआ। यतेंद्र का कहना है कि उस व्यक्ति ने स्वयं को आर्मी का बताते हुए राजस्थान में मौजूदगी बतायी तथा उसने कहा कि वाहन की बिल्टी बनेगी इसके लिए 11540 रूपए का पेटीएम खाते में भुगतान करना पड़ेगा। यतेंद्र ने बताया कि 18 फरवरी को उसने उक्त के खाते में 11540 रूपए का भुगतान किया। उसके पश्चात उस व्यक्ति ने कागज पर अपनी कोरियर डिटेल भेजी। 18 फरवरी की रात्रि उसके पास फोन आया तथा कहा कि गाड़ी पार्सल हो चुकी है। 19 फरवरी की सायं घर पहुंच जायेगी। इसके पश्चात एक कोरियर बॉय ने फोन कर बताया कि पार्सल आया है और वह रामपुर में है तथा उत्तराखंड सीमा पर आ रहा है इसलिए जीपीएस सिस्टम ऑन करना होगा जिसके लिए कोरियर बॉय ने उससे 21हजार रूपए की मांग की जो उसके पेटीएम एकाउंट में डाल दी गयी। इसके बाद वह और पैसे मांगने लगा। यतेंद्र ने उससे कहा कि गाड़ी लेकर घर आ जाओ बाकी भुगतान कर दूंगा लेकिन उसके पश्चात से गाड़ी उसे नहीं सौंपी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।