देश से बढ़कर कुछ नहींः मोदी
चुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुरू (राजस्थान)में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है। वह कभी देश को झुकने नहीं देंगे और न ही रूकने देंगे। श्री मोदी जिस समय जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे उस समय पूरे देश में भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नष्ट किये जाने पर हर्ष की लहर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरूआत में कहा कि सौगंध इस मिट्टी की देश को कभी झुकने नहीं देंगे क्योंकि देश ने भारत की सेवा के लिए अनेक सपूत दिये हैं जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान किया है और पाक परस्त आतंकवाद ने जिस प्रकार से पुलवामा में हमला किया था उससे पूरे देश में आक्रोश की लहर थी और आज भारतीय एअर फोर्स ने आतंकी ठिकानों पर जो हमला कर जबाब दिया है उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाये का जिम्मा उन पर आया है इसलिए वह इस कार्य को भी पूरा करेंगे और अपने देश के सम्मान के लिए हर कार्य करने को तैयार हैं। श्री मोदी ने कहा कि देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि देश इन हाथों में सुरक्षित रहेगा क्योंकि मैं देश को रूकने नहीं दूंगा और देश को झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि आज देश का हर नागरिक जाग रहा है और इस समय भारतीय सेना के साथ है।